Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 09:14
बोगोटा : कोलंबिया में हाल ही में खोले गये एक नशा मुक्ति केन्द्र में हुये एक बम हमले में चार लोग मारे गये और 16 अन्य घायल हो गये हैं। पुलिस का मानना है कि यह हमला सुनियोजित साजिश का हिस्सा है।
कोलंबिया के दूसरे बड़े शहर मेडेलिन के पुलिस प्रमुख जनरल जोसे एंगल मेनडोजा ने बताया कि प्रारंभिक खबरों के मुताबिक कल हुये हमले में लगभग एक किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया और उसी केन्द्र में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा बैग में भर कर इसे अंजाने में लाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक लाने वाला व्यक्ति भी इस हमले में मारा गया। माना जा रहा है कि विस्फोटक लाने वाले व्यक्ति को यह मालूम नहीं था कि वह जो सामान लेकर आया है वह विस्फोटक है। बम को एक सभवत: टेलीफोन के जरिए सक्रिय किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 09:14