Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 21:38

कराची : अज्ञात बंदूकधारियों ने पोलियो कार्यकर्ताओं के एक दल पर हमला करते हुए दो महिलाओं समेत चार लोगों की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी।
यह हमला कय्यूमाबाद इलाके में उस समय हुआ जब एक दिन पहले सिंध के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत प्रांत के करीब 76 लाख बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का कार्य शुरू किया था। यह मुहिम गुरवार तक जारी रहेगी। इस मुहिम के पहले दिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई थी।
पाकिस्तान में पोलियो को काबू करने के प्रयास स्वास्थ्य दलों पर लगातार हमलों के कारण प्रभावित हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 17:00