भारत को चौथे P-81 नौवहन गश्ती विमान की आपूर्ति

भारत को चौथे P-81 नौवहन गश्ती विमान की आपूर्ति

वाशिंगटन : बोइंग ने भारत को चौथे पी 81 नौवहन गश्ती विमान की आपूर्ति कर दी है जिसे विमानन कंपनी ने एक मील का पत्थर करार दिया है। भारत ने कुल मिलाकर ऐसे आठ पी 81 नौवहन विमानों की आपूर्ति के लिए आर्डर किया था। आधुनिक तकनीक पर आधारित नौवहन गश्ती विमान सिएटल में बोइंग फील्ड से रवाना हुआ और 21 मई को राजाली में वायुसेना अड्डे पर पहुंच गया।

भारत में बीडीएस के उपाध्यक्ष डेनिस स्वानसोन ने कल कहा, यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। भारत को पी 81 श्रेणी के चार विमानों की आपूर्ति हो चुकी है। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, पिछले साल इस कार्यक्रम की सफलता वास्तव में बोइंग, भारतीय नौसेना और उद्योग जगत के बीच अच्छे काम का सबूत है। कंपनी के अगली पीढ़ी के 737 वाणिज्यिक विमानों पर आधारित पी 81, पी 8 ए पोसिडियोन का भारतीय नौसैन्य संस्करण है। पी8ए पोसिडिएन को अमेरिकी नौसेना के लिए बोइंग ने विकसित किया था।

बोइंग पी 81 के कार्यक्रम प्रबंधक लीलैंड वाइट ने कहा, भारतीय नौसेना पहले तीन पी 81 का संचालन शुरू करने जा रही है और आज भेजे गए पी 81 की परीक्षण उड़ानें अगले कुछ माह में शुरू होंगी।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 24, 2014, 11:29

comments powered by Disqus