Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 19:28
पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ होलांद ने मंगलवार को फ्रांसीसी अभिनेत्री के साथ अपने गोपनीय संबंधों पर सवालों का जवाब देने से इंकार करते हुए कहा कि निजी जीवन को निजी बने रहने देना चाहिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने होलांद द्वारा पत्रकारों को दिए नववर्ष बधाई संदेश के हवाले से बताया, `हर कोई अपनी निजी जिंदगी में परीक्षाओं का सामना कर सकता है। हमारा मामला भी वही है। ये दुख की घड़ियां हैं। लेकिन मेरा एक सिद्धांत है और वह यह कि निजी जिंदगी से निजी तौर पर बर्ताव होना चाहिए। प्रत्येक इंसान की अंतरंगता का सम्मान करना चाहिए।`
उन्होंने कहा, `चर्चा के लिए यह न तो सही जगह है और न सही समय। अगर मैं आज उस विषय पर किसी सवाल का जवाब नहीं देता तो आगे भी यही करूंगा।` पिछले शुक्रवार सेलिब्रिटी पत्रिका `क्लोजर` ने अभिनेत्री जूली गयेट के साथ राष्ट्रपति के गोपनीय प्रेम के बारे में सात पृष्ठों में छायाचित्र प्रकाशित किए थे, जिसका शीर्षक था - `राष्ट्रपति का गोपनीय प्रेम`। इसे देखने के बाद उनकी अर्से से प्रेमिका रहीं वैलेरी ट्रीअरवेलर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
होलांद को समाजवादी पार्टी की प्रभावशाली शख्सियत सेगोलेने रॉयल से चार बच्चे हैं। वर्ष 2007 में राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस सरकोजी को चुनौती दे पाने में होलांद के विफल रहने पर दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 19:28