घूसखोरी के मामलों में जरदारी को अदालत का ताजा नोटिस

घूसखोरी के मामलों में जरदारी को अदालत का ताजा नोटिस

घूसखोरी के मामलों में जरदारी को अदालत का ताजा नोटिस इस्लामाबाद: पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी एक अदालत ने घूसखोरी के छह मामलों में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को ताजा नोटिस जारी कर उनसे 26 नवंबर की सुनवाई के मौके पर उपस्थित होने का आदेश दिया।

जरदारी अदालत में मौजूद नहीं थे और उनके वकील फारूक एच नाइक ने न्यायाधीश को सूचित किया कि पूर्व राष्ट्रपति हाजिर नहीं हो सकते क्योंकि वह एक सम्मेलन हिस्सा लेने के लिए देश से बाहर हैं।

नाइक ने तैयारी के लिए अदालत से और समय दिए जाने की मांग की। इसके बाद अदालत ने जरदारी और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को नोटिस जारी किए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 08:22

comments powered by Disqus