`भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य असीम संभावनाओं से भरा`

`भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य असीम संभावनाओं से भरा`

`भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य असीम संभावनाओं से भरा`वाशिंगटन : भारत-अमेरिका संबंध के भविष्य में असीम संभावनाओं का उल्लेख करते हुए चार अमेरिकी सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए लिखा है।

ओबामा को सांसदों ने संयुक्त तौर पर पत्र में लिखा है कि लोकतंत्र के प्रति भारत की प्रतिबद्धता हमारे दृढ विश्वास को मजबूत करता है कि अमेरिका और भारत 21 वीं सदी की कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करने में स्वाभाविक सहयोगी हैं। पत्र में लिखा गया है कि आगामी वर्षों में अमेरिका-भारत संबंधों पर हम आपके साथ काम करने के लिए आशान्वित हैं।

पत्र लिखने वाले इन चार सांसदों का नाम है मार्क वार्नर, जॉन कॉर्नेन, पीटर रोस्कम और जोसेफ क्रोवले। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 08:47

comments powered by Disqus