कनसास से फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे गांधी के प्रपौत्र

कनसास से फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे गांधी के प्रपौत्र

वाशिंगटन : महात्मा गांधी के प्रपौत्र शांति गांधी विधायी प्रक्रिया से निजी रूप से निराश होने के कारण अमेरिकी प्रांत कनसास की प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रिजेन्टेटिव) का फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। शासन और प्रचार दोनों बिल्कुल अलग चीजें है। हृदय के डाक्टर के तौर पर सेवानिवृत्त 73 वर्षीय शांति ने कहा कि उनका इरादा नवंबर में होने वाले चुनावों में प्राइमरी के रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डिक जोन्स को समर्थन देने का है।

शांति ने वर्ष 2012 में रिपब्लिकन प्राइमरी में जोन्स को हराया था। उन्होंने कहा, हम चुनाव के बाद अच्छे दोस्त बने। मैं निश्चित रूप से उन्हें समर्थन दूंगा।‘टोपेका कैपीटल जर्नल’ की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें लगता है कि विधिनिर्माताओं के लिए सदन या समिति में वोट करने से पहले विधेयकों पर पर्याप्त शोध करने का अवसर नहीं मिलता।
(एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 20:20

comments powered by Disqus