जियो न्यूज का लाइसेंस निलंबित, चैनल केस करेगा

जियो न्यूज का लाइसेंस निलंबित, चैनल केस करेगा

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई को बदनाम करने के मामले में मीडिया नियामक प्राधिकरण ने देश के प्रमुख समाचार चैनल जियो न्यूज के लाइसेंस को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया और एक करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया। इससे एक दिन पहले चैनल ने अपनी छवि खराब करने को लेकर कुछ प्रमुख सरकारी संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दायर करने का फैसला किया था।

पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) के प्रमुख परवेज राठौर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद चैनल का प्रसारण निलंबित करने का फैसला किया गया।

इस संस्था ने एक बयान में कहा, ‘पेमरा के कानूनों के सभी प्रासंगिक प्रावधानों पर विचार करने करते हुए गहन चर्चा करने के बाद प्राधिकरण ने जियो न्यूज की ओर से किए गए उल्लंघन को गंभीरता से संज्ञान में लिया और तत्काल इसका लाइसेंस 15 दिन के लिए रद्द करने तथा एक करोड़ रूपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया।’ उसने आगे कहा, ‘जुर्माना अदा नहीं करने की स्थिति में लाइसेंस का निलंबन जारी रहेगा। इस लाइसेंस धारक की ओर से बार बार नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में प्राधिकरण लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, June 6, 2014, 21:34

comments powered by Disqus