गठबंधन पर वार्ता के लिए जर्मन संसद में बैठक जारी

गठबंधन पर वार्ता के लिए जर्मन संसद में बैठक जारी

बर्लिन : पिछले महीने के चुनावों में एंजला मर्केल को लगातार तीसरी बार मिली शानदार जीत के बाद कल पहली बार जर्मन संसद की बैठक दोबारा आहूत की गई, जहां नए अध्यक्ष ने दो सबसे बड़ी पार्टियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अगर वे अगली सरकार बनाती हैं तो विपक्ष अपना काम अच्छी तरह से कर सके।

मर्केल द्वारा देश की मुख्य विपक्षी पार्टी सोशल डेमोक्रैट्स के साथ मिलकर तथाकथित भव्य गठबंधन बनाने के लिए पहले दौर की वार्ता शुरू किए जाने से एक दिन पहले 631 सांसदों वाली जर्मन संसद ‘बंडेस्टैग’ की यह बैठक बुलाई गई। मर्केल की पार्टी कंजर्वेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रैट्स (सीडीयू) के सदस्य एवं संसद के वर्तमान अध्यक्ष नोर्बेर्ट लैमर्ट संसद में प्राप्त जबरदस्त बहुमत की वजह से इस पद पर दोबारा आसीन हुए हैं।

अपने भाषण में कल लैमर्ट ने बुंडेस्टैग में दो सबसे बड़ी पार्टियों सीडीयू और एसपीडी से देश में अगली सरकार बनने की स्थिति में यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि विपक्ष संसद में अपने अधिकार का पूर्ण प्रयोग कर सके।

गौरतलब है कि जर्मनी में पिछले महीने ही संसदीय चुनाव में मर्केल की पार्टी सीडीयू और उसके बवेरियाई सहयोगी दल क्रिश्चियन सोशल यूनियन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 311 सीटें हासिल की थी, लेकिन 631 सदस्यों वाली संसद में पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए उन्हें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के साथ गठबंधन की जरूरत है।

मर्केल की सीडीयू और एसपीडी के बीच गठबंधन समझौते के लिए आज पहले दौर की वार्ता होनी है। अगर यह वार्ता सफल होती है तो 631 सदस्यों वाली बुंडेस्टैग में मर्केल के पास 504 सीटों का जबरदस्त बहुमत होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 19:30

comments powered by Disqus