Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 19:19
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और राजा परवेज अशरफ अपने खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में मंगलवार को अदालत में पेश हुए।
पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधक निकाय नेशनल एकाउंटैबलिटी ब्यूरो ने पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी के इन नेताओं पर गिलानी के कार्यकाल में ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी आथिरिटी के अध्यक्ष की कथित अवैध नियुक्ति से जुड़े मामले में संलिप्तता का आरोप लगाया है।
गिलानी और अशरफ जब अदालत पहुंचे तब उनके साथ उनकी पार्टी से बड़ी संख्या में उनके समर्थक थे। गिलानी ने मीडिया से कहा कि पीपीपी ने हमेशा न्यायपालिका का सम्मान किया है और आगे भी करती रहेगी।
अदालत ने गिलानी के वकील की यह मांग मान ली कि उनके मुवक्किल को पेशी से मुक्त कर दिया जाए। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख पांच मार्च तय की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 19:19