सिडनी हार्बर पर लगा दुनिया के युद्धपोतों का जमावड़ा

सिडनी हार्बर पर लगा दुनिया के युद्धपोतों का जमावड़ा

सिडनी हार्बर पर लगा दुनिया के युद्धपोतों का जमावड़ामेलबर्न : रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी के पहले बेड़े के जलावतरण के 100 साल पूरे होने के मौके पर भारत सहित 17 देशों के युद्धपोतों ने शुक्रवार को सिडनी हार्बर पर लंगर डाला।

इस मौके पर आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू’ (आईएफआर) में भाग लेने के लिए दुनिया के इन अलग-अलग देशों के युद्धपोत सिडनी हार्बर में मौजूद हैं।

मीडिया की खबरों के अनुसार, आयोजन में 40 से अधिक युद्धपोत भाग लेंगे। न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर बेरी ओ फैरेल ने बताया ‘हार्बर बहुत ही अच्छा नजर आ रहा है। हर ओर खुशी का माहौल है।’

एक शताब्दी पहले सिडनी में लंगर डालने वाले एचएमएएस सिडनी पर सवार रहे ओ फैरेल ने कहा ‘मुझे पूरा विश्वास है कि कल मैं और कुछ देखूंगा लेकिन यह सिडनी के लिए एक खास आयोजन है।’

ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के प्रमुख, रीयर एडमिरल टिम बैरेट ने कहा ‘नौसेना के इतिहास में ‘अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू’ (आईएफआर) एक महत्वपूर्ण अवसर है।’

इस आयोजन में भारत की ओर से स्टील्थ पनडुब्बी आईएनएस सहयाद्रि भाग ले रही है। बहुभूमिका निभाने वाली, शिवालिक श्रेणी की यह पनडुब्बी अग्रणी मोर्चे के युद्धपोत बनाने की भारत की स्वदेशी क्षमताओं की झलक पेश करेगी।

पिछले साल जुलाई में नौसेना में शामिल की गई इस पनडुब्बी में 24 अधिकारियों का दल और 250 नाविक सवार हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 4, 2013, 15:10

comments powered by Disqus