Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 11:52
वाशिंगटन : पेंटागन ने कहा है कि पाकिस्तान के कबाइली इलाकों के रास्ते कराची बंदरगाह से अफगानिस्तान को जोड़ने वाला सड़क नेटवर्क, ग्राउंड लाइंस ऑफ कॅम्युनिकेशन (ग्लॉक या जीलोओसी) पूरी तरह काम कर रहा है और वहां आपूर्ति सामग्रियों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है।
पेंटागन की प्रवक्ता एलिसा स्मिथ ने कल कहा, ग्लॉक पूरी तरह खुला है और आपूर्ति सामान्य रूप से जारी है। रक्षा मुख्यालय ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब पिछले हफ्ते एक ड्रोन हमले में तालिबानी नेता हकीमुल्ला मेहसूद के मारे जाने के बाद पाकिस्तान के कुछ नेता अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की आपूर्तियों से जुड़े महत्वपूर्ण मार्ग ग्लॉक को बंद करने की मांग कर रहे हैं।
पाकिस्तान की खबर पख्तूनख्वा प्रांतीय एसेंबली ने प्रांत के रास्ते नाटो की आपूर्ति को रोकने के लिए कल सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। स्मिथ ने कहा, हमने ग्लॉक मार्गों पर संभावित प्रभाव को लेकर (पाकिस्तान के) एक विपक्षी दल के बयान सुने हैं। हम आपसी हितों, क्षेत्रीय सुरक्षा पहलों के मुद्दे पर ठोस एवं सतत विचार विमर्श जारी रखेंगे। ऐसी ही बातचीत प्रधानमंत्री शरीफ की हालिया यात्रा के दौरान भी हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 11:51