इराकी शहर के बड़े हिस्से पर बंदूकधारियों का कब्जा

इराकी शहर के बड़े हिस्से पर बंदूकधारियों का कब्जा

तिकरित : बंदूकधारियों ने उत्तरी इराक के बड़े हिस्से और आसपास के गांवों में कब्जा कर लिया है जबकि बगदाद के एक ऐतिहासिक बाजार में बम विस्फोटों से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और वहां आग भी लग गई।

सुलेमान बेक के प्रांतीय शहर सलाहेद्दीन पर और इसके आसपास के इलाकों पर बंदूकधारियों ने कल कब्जा किया। उन्होंने एक बड़े शहर पर कब्जे के साथ साथ अनबार प्रांत के कुछ हिस्सों पर भी कब्जा कर लिया। इस घटनाक्रम से देश के सामने मौजूद सुरक्षा संबंधी समस्या, उग्रवादी समूहों की पहुंच और उन्हें नियंत्रित करने में सशस्त्र बलों की अक्षमता का पता चलता है।

एक स्थानीय अधिकारी तालिब अल बयाती ने बताया कि सुलेमान बेक में उग्रवादियों ने हथियार लेकर सेना की चौकियों पर हमला किया और कुछ ही घंटे में शहर पर कब्जा कर लिया। बयाती के अनुसार, उग्रवादियों ने मस्जिद के लाउडस्पीकरों से ऐलान किया कि लोग वहां से चले जाएं। सैनिकों ने इलाके को घेर लिया और उनके एवं उग्रवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

एक अन्य स्थानीय अधिकारी शलाल अब्दुल बाबन ने बताया कि पश्चिमी सुलेमान बेक और समीपवर्ती तीन गांवों पर उग्रवादियों ने कब्जा कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि बगदाद में ऐतिहासिक शोरजाह बाजार में दो बम विस्फोट हुए। यह बाजार अब्बासिद काल का है और 700 साल से अधिक पुराना है। इस हमले में कम से कम 7 लोग मारे गए और 21 घायल हो गए। विस्फोट से बाजार में आग लग गई और पूरा इत्र बाजार इसकी चपेट में आ गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 09:50

comments powered by Disqus