भारत के खिलाफ आखिरी जिहाद का वक्त आ गया हैः हाफिज

भारत के खिलाफ आखिरी जिहाद का वक्त आ गया हैः हाफिज

भारत के खिलाफ आखिरी जिहाद का वक्त आ गया हैः हाफिजज़ी मीडिया ब्यूरो

इस्लामाबाद: 26/11 मुंबई हमले के मास्टर माइंड और जमात उद दावा का मुखिया हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। सईद ने हजारों समर्थकों को संबोधित करते कहा है कि कश्मीर को भारतीय कब्जे से मुक्त कराने के लिए भारत के खिलाफ आखिरी जिहाद का वक्त अब आ गया है। सईद ने समर्थकों से पूछा कि क्या आप कश्मीरी भाई-बहनों की मदद के लिए तैयार हैं।

रैली में मौजूद हजारों समर्थकों ने भरोसा दिया कि वे भारत के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार हैं। आबपारा चौक में हुई इस रैली में करीब 10 हजार लोग मौजूद थे। बुधवार को पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण की 16 वीं बरसी थी। इस मौके पर सईद ने तकबीर सम्मेलन रखा था जिसमें उसने भारत के खिलाफ जहर उगला।

सईद ने इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालिया भारत दौरे को लेकर भी निशाना साधा। सईद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर नवाज शरीफ ने कश्मीर की जनता से धोखा किया है।

उसने कहा कि कश्मीर की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी। सईद ने पाकिस्तानी सरकार को सलाह ही कि उसे भारत के साथ अपने संबंध को आगे बढ़ाने से रोकना चाहिए क्योंकि इस कवायद का कोई मतलब नहीं है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 13:15

comments powered by Disqus