Last Updated: Monday, December 16, 2013, 18:47
लाहौर : पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने बांग्लादेश में युद्ध अपराधों के दोषी अब्दुल कादिर मुल्ला के जनाजे की नमाज पढ़ाई। मुल्ला को बीते गुरुवार को फांसी दी गई थी।
मुल्तान में मुल्ला के जनाजे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में जमात-उद-दावा के सदस्य उपस्थित हुए। सईद ने कहा कि मुल्ला को फांसी दिए जाने को लेकर पाकिस्तान सरकार को बांग्लादेश के समक्ष कड़ा प्रतिरोध दर्ज कराना चाहिए।
उसने बांग्लादेश के जमात नेताओं को कथित तौर पर पीड़ित किए जाने को लेकर पीएमएल-एन सरकार के रवैये की निंदा की। इससे पहले पाकिस्तानी गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने मुल्ला को फांसी दिए जाने को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 18:47