मुझे खुफिया एजेंसी ISI से खतरा है: हामिद मीर

मुझे खुफिया एजेंसी ISI से खतरा है: हामिद मीर

मुझे खुफिया एजेंसी ISI से खतरा है: हामिद मीरकराची : हाल ही में घातक हमले के शिकार पाकिस्तान के लोकप्रिय समाचार एंकर हामिद मीर ने आज कहा कि उन्हें राष्ट्रपोषित और गैर राष्ट्रपोषित तत्वों सहित खुफिया एजेंसी आईएसआई से खतरा है। पत्रकार की ओर से उनके भाई आमिर मीर ने एक बयान पढ़ा जिसमें हामीद मीर कहते हैं कि हाल ही में खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वह ‘हिट लिस्ट’ में हैं।

उन्होंने कहा, जब मैंने पूछा कि यह हिट-लिस्ट किसने बनायी है, उसने कोई जवाब नहीं दिया। हमला और उसके बाद के घटनाक्रम के कारण लगातार उपज रहे विवादों के बीच मीर का यह बयान आया है। पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक ने ‘जियो टीवी’ को नोटिस जारी कर पूछा है कि झूठी और कुत्सित रिपोर्ट प्रसारित करने के मामले में रक्षा मंत्रालय की मांग के अनुसार उसे बंद क्यों न कर दिया जाए ? नोटिस में जियो टीवी प्रशासन से 14 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

बयान में हामीद मीर का कहना है कि उन्होंने खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से कहा है वर्तमान परिस्थितियों में उन्हें सबसे ज्यादा खतरा आईएसआई से है और वह यह बात अपने वरिष्ठों को बता दें। उन्होंने कहा, यदि मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान पहुंचा तो राष्ट्रपोषित और गैर राष्ट्रपोषित तत्व जिम्मेदार होंगे... मुझे राष्ट्रपोषित और गैर राष्ट्रपोषित तत्वों दोनों से खतरा है। उन्होंने कहा, मैंने जियो प्रशासन, परिजनों, करीबी मित्रों और सहयोगियों को इन खतरों के बारे में पहले ही बता दिया था। मैंने उन तत्वों के बारे में भी बता दिया था जिनसे मुझे खतरा है।

गौरतलब है कि हामीद मीर के बयान में आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीर-उल इस्लाम का नाम नहीं है, जबकि आमिर ने हमले के तुरंत बाद उनका नाम लिया था। हामीद ने यह भी पूछा कि उनकी कार में विस्फोट लगाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

उन्होंने सवाल किया, उन तत्वों का पर्दाफाश क्यों नहीं किया गया। आमिर ने कहा कि हामीद की लड़ाई पाकिस्तान की सम्प्रभुता और सुरक्षा, शांति की पुनस्र्थापना, आतंकवाद के उन्मूलन, विधि का शासन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए है जिसे दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संस्था कानून से उपर नहीं है। बयान में कहा गया है कि हामीद ने जियो टीवी का प्रसारण निलंबित करने के लिए सरकार और अन्य प्राधिकारों की आलोचना की है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 24, 2014, 22:57

comments powered by Disqus