इस्लामाबाद में मारा गया हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख का बेटा

इस्लामाबाद में मारा गया हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख का बेटा

इस्लामाबाद : हक्कानी नेटवर्क के सरगना के बड़े बेटे नसीरूद्दीन हक्कानी को पाकिस्तान की राजधानी के बाहरी इलाके में मार गिराया गया है। अमेरिकी बलों और काबुल में भारतीय दूतावास पर हमलों के लिए जिम्मेदार बताये जाने वाले संगठन के नेताओं ने आज यह जानकारी दी।

नेताओं ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार दो बंदूकधारियों ने नसीरूद्दीन को उस समय मार गिराया जब वह कल देर रात बाराकाहू में एक मस्जिद से अपने घर लौट रहा था।

उत्तरी वजीरिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के साथ काम कर चुके एक आतंकवादी के हवाले से अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने लिखा, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि डॉ नसीर को मार दिया गया। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी और इस्लामाबाद पुलिस के सूत्रों ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।

पाकिस्तानी तालिबान के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने घटना के बारे में सुना है और इसकी पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं। आतंकवादी ने कहा कि नसीरूद्दीन के शव को सुपुर्दे खाक करने के लिए कल उत्तर वजीरिस्तान एजेंसी के मिरानशाह भेज दिया गया है।

हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी का बड़ा बेटा नसीरूद्दीन संगठन के ‘बातचीत से जुड़े मामलों’ में शामिल था। अमेरिका के मुताबिक वह इस खतरनाक संगठन में आर्थिक मदद जुटाने वाला अहम सदस्य था। जलालुद्दीन के तीन और बेटे मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 11, 2013, 19:53

comments powered by Disqus