हार्वर्ड विवि के छात्र ने फैलाई थी कैंपस में बम की अफवाह

हार्वर्ड विवि के छात्र ने फैलाई थी कैंपस में बम की अफवाह

वाशिंगटन : हार्वर्ड के एक छात्र पर इसी हफ्ते की शुरुआत में विश्वविद्यालय परिसर में बम लगे होने की अफवाह फैलाने का मामला दर्ज किया गया है। उसकी इस अफवाह की वजह से विश्वविद्यालय की चार इमारतों को खाली कराना पड़ा था। यह जानकारी अमेरिकी वकीलों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी अधिवक्ताओं के कार्यालय ने बताया कि छात्र इल्डो किम ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को एक ईमेल भेजा, जिसमें चार इमारतों में बम लगे होने की बात कही गई थी। 20 वर्षीय छात्र ने अंतिम परीक्षा देने से बचने के लिए बम की झूठी अफवाह फैलाई थी।

इल्को को बुधवार को बोस्टन की संघीय अदालत में पेश होना है। दोषी पाए जाने पर उसे पांच साल कैद होगी और 2,50,000 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा। हार्वर्ड विश्वविद्यालय की पुलिस को सोमवार सुबह अपुष्ट सूत्रों से खबर मिली थी कि परिसर के चार भवनों में बम लगे हैं, इसके बाद इमारत को जल्द खाली कराने का आदेश दिया गया। उस दिन होने वाली अंतिम परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 11:05

comments powered by Disqus