Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 22:42
ढाका : बांग्लादेश में तटस्थ कार्यवाहक व्यवस्था की मांग को लेकर विपक्ष द्वारा हड़ताल किए जाने के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अगले 15 दिनों के भीतर सर्वदलीय सरकार के गठन की अपनी योजना के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।
हसीना ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में कहा कि सभी मंत्री एक सप्ताह के भीतर इस्तीफा देंगे ताकि चुनाव कराने के लिए सर्वदलीय सरकार का गठन हो सके।
प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मौजूदा कैबिनेट के सदस्य पहले इस्तीफा देंगे और फिर 15 दिनों के भीतर सर्वदलीय सरकार का गठन होगा।’’ बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेतृत्व में 18 विपक्षी दलों ने 60 घंटों की हड़ताल का आह्वान किया है।
बीएनपी ने सोमवार को कहा था कि वह प्रस्तावित ‘सर्वदलीय सरकार’ के तहत चुनावों में शामिल नहीं होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 22:42