Last Updated: Friday, January 10, 2014, 09:12

ढाका: बांग्लादेश में बीते पांच दिसंबर को हुए विवादास्पद चुनाव में विजेता बनी अवामी लीग की नेता शेख हसीना को राष्ट्रपति की ओर सरकार गठित करने का न्यौता मिला।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता अहसनुल करीम ने कहा कि राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने शेख हसीना ने सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले दिन में हसीना को अवामी लीग की संसदीय दल का नेता चुना गया। बीते पांच जनवरी को हुए चुनाव का खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने बहिष्कार किया था। इसमें शेख हसीना की अवामी लीग को तीन चौथाई बहुमत मिला।
नव निर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद हसीना ने हामिद से मुलाकात की। इस बीच आम चुनाव के एक सप्ताह बाद रविवार को नया मंत्रिमंडल शपथ लेगा। मंत्रिमंडल संभाग के सूत्रों ने पुष्टि की है कि शपथ ग्रहण दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होगा। मंत्रिमंडल सचिव मोशर्रफ हुसैन भुइयां ने कहा कि नया मंत्रिमंडल अगले सप्ताह शपथ लेगा। इसके अलावा तारीख के बारे में उन्होंने कुछ भी खुलासा नहीं किया। राष्ट्रपति मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।
सत्ताधारी आवामी लीग पार्टी के सूत्रों ने कहा कि नए मंत्रिमंडल में करीब 30 सदस्य होंगे और मौजूदा सरकार के मंत्री फिर से पद पर लिए जाएंगे। इससे पहले सत्तारूढ़ अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना सहित नवनिर्वाचित सांसदों ने गुरुवार को शपथ ली। एक दिन पहले चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम की अधिसूचना जारी की थी।
संविधान के मुताबिक नए सांसदों के लिए चुनाव परिणाम के गजेट प्रकाशित होने के तीन दिनों के भीतर शपथ लेना अनिवार्य है। द डेली स्टार के अनुसार, अध्यक्ष शिरीन शरमिन चौधरी ने जातीय संसद में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई।
पांच जनवरी के चुनाव में कुल 292 सांसद निर्वाचित हुए थे। मतदान 147 संसदीय सीटों के लिए हुए थे और 153 सीटों पर कोई मुकाबला नहीं हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 9, 2014, 23:44