Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 20:45
ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीएनपी के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन के सामने अंतरिम सरकार में गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने की पेशकश की है। हसीना ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव का भरोसा दिलाते हुए विपक्षी दलों से कहा कि आगामी संसदीय चुनाव में शामिल हों तथा सर्वदलीय सरकार का हिस्सा बनें। संसदीय चुनाव आगामी 5 जनवरी को होगा।
उन्होंने कहा, आप कौन सा मंत्रालय चाहते हैं? अगर आप गृह मंत्रालय चाहते हैं, तो हम इसे आपको देने के लिए तैयार हैं। हसीना ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता खालिदा जिया अलोकतांत्रिक शासन का रास्ता तलाशने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश में असंवैधानिक सरकार के शासन की इजाजत नहीं देगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 20:45