Last Updated: Wednesday, November 13, 2013, 18:24
न्यूयॉर्क : अमेरिका में भारतीय मूल के एटॉर्नी प्रीत भराड़ा ने कहा है कि मैनहटन में मुख्य संघीय अभियोजक का पद छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है क्योंकि वह ‘दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी’ कर रहे हैं।
हारवर्ड से शिक्षा प्राप्त 45 वर्षीय भराड़ा को अमेरिका का अगले एटॉनी जनरल के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने किसी राजनीतिक पद के लिए खड़ा होने से इंकार करते हुए कहा है कि वह अपने मौजूदा काम को ही जारी रखना चाहते हैं।
भराड़ा ने कहा, ‘मैं जब तक होगा तब तक यह नौकरी करूंगा। मेरा मानना है कि मैं दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी कर रहा हूं। इसके चार साल हो चुके हैं और इसमें काफी मजा आया है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 13, 2013, 18:24