पाकिस्तान में मुंबई हमले की सुनवाई स्थगित । Hearing on Mumbai attacks in Pakistan Adjourned

पाकिस्तान में मुंबई हमले की सुनवाई स्थगित

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने गुरुवार को मुंबई हमले की सुनवाई तीन हफ्तों के लिए स्थगित कर दी क्योंकि अभियोजन पक्ष ने कहा कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग द्वारा भारत में प्रमुख गवाहों से की गई जिरह से संबंधित अदालती विवरण उसे अभी नहीं मिले हैं।

अभियोजन पक्ष के अधिकारियों ने इस्लामाबाद में आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश अतीकुर रहमान से कहा कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग द्वारा भारत में प्रमुख गवाहों से की गई जिरह से संबंधित अदालती विवरण भारत से मिलने के बाद रिपोर्ट पाकिस्तानी सरकार द्वारा अदालत के सामने पेश की जाएगी।

न्यायाधीश ने कहा कि रिपोर्ट सौंपे जाने तक गवाहों को सम्मन नहीं किया जा सकता। इसके बाद न्यायाधीश ने यह मामला 24 अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दिया। मुंबई का दौरा करने वाले आयोग के सदस्य विशेष लोक अभियोजक चौधरी मोहम्मद अजहर ने पीटीआई से कहा कि अभियोजन पक्ष के नजरिये से यह शानदार यात्रा रही। भारत के सभी अधिकारियों ने हमारे साथ सहयोग किया।
उन्होंने कहा कि आपको भारत के अधिकारियों से पता करना चाहिए कि हमने वहां कितनी अच्छी तरह से दलीलें दीं।

सुनवाई के बाद, बचाव पक्ष के वकील रियाज अकरम चीमा ने कहा कि पाकिस्तानी समिति ने मुंबई में चार गवाहों से जिरह के दौरान कई आपत्तियां जताईं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 23:56

comments powered by Disqus