Last Updated: Saturday, November 30, 2013, 11:42
लंदन : ब्रिटेन के ग्लासगो शहर में एक हेलीकाप्टर पब की छत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकाप्टर संभवत: पुलिस विभाग का था। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना के बाद दमकलकर्मी, चिकित्साकर्मी और पुलिस क्लूथा पब पहुंचे। यह दुर्घटना उस समय हुई जब पब सेंट एंड्रयू डे सप्ताहांत की शुरूआत मनाने के लिए जुटे लोगों से भरा हुआ था।
लेबर पार्टी के सांसद एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के बारे में विपक्ष के प्रवक्ता जिम मर्फी ने बीबीसी को बताया कि वह उस क्षेत्र से वाहन में गुजर रहे थे, ‘कुछ सेकंड बाद ही ऐसा लगा कि हेलीकाप्टर जैसी कोई चीज पब की छत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।’ मर्फी ने कहा कि उन्होंने ‘कई लोगों को घायल अवस्था में देखा।’
कर्तव्य निर्वहन के दौरान मारे गए पुलिस अधिकारियों का रिकार्ड रखने वाले पुलिस रोल आफ आनर ट्रस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि उनका मानना है यह हेलीकाप्टर पुलिस विभाग का है। प्रवक्ता यद्यपि इसकी पुष्टि नहीं कर पाये। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, ‘ग्लासगो हेलीकाप्टर दुर्घटना में प्रभावित सभी लोगों और आपातसेवा में लगे लोगों की मुझे चिंता है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 30, 2013, 11:42