Last Updated: Monday, December 23, 2013, 16:35

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने देशद्रोह के मामले में आज विशेष अदालत में पेश होने से कुछ ही घंटे पहले इस मामले के न्यायाधीशों और अभियोजक की नियुक्तियों को चुनौती दी है। मुशर्रफ के वकील खालीद रांझा ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में अपील दायर की है।
पिछले सप्ताह 70 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने उनके खिलाफ देशद्रोह के मामले की सुनवायी करने के विशेष अदालत के अधिकार को चुनौती देते हुए कहा था कि 2007 में जब उन्होंने अपातकाल लगाया था तब वह सेना प्रमुख थे और उनके कदमों की समीक्षा सिर्फ सैन्य अदालत कर सकती है। इस आवेदन पर अदालत आज सुनवायी करेगी । इस मामले की सुनवायी कल से शुरू हो रही है।
इस बीच सिंध उच्च न्यायालय ने गृह मंत्रालय के एग्जिट कंट्रोल लिस्ट से उनका नाम हटाने की याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि यह मामला उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। अदालत ने मुशर्रफ के वकील से कहा है कि वह इस संबंध में सरकार से बात करें। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 16:35