PAK में मंदिरों की हिफाजत के लिए संघर्ष कर रहे हैं हिंदू

PAK में मंदिरों की हिफाजत के लिए संघर्ष कर रहे हैं हिंदू

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय अपने मंदिरों और आसपास की जमीनों को भू माफिया से बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। बंटवारे के समय यहां से अधिकांश हिंदू भारत चले गए थे और उनके पीछे यहां कई संपत्तियां और पूजास्थल रह गए थे।

पाक के एक न्यूज पेपर ने खबर दी है, इन संपत्तियों पर कब्जा कर लिया गया है। कुछ का आरोप है कि स्थानीय लोगों ने मंदिरों के आसपास की जमीन पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज का सहारा लिया। ये मंदिर उन इलाकों में स्थित हैं जहां जमीन की कीमत बहुत ज्यादा है। कीर्तपुरा के एक निवासी ने कहा, यहां कोई मंदिर नहीं रहा। इन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया। रावलपिंडी में करीब 5,000 हिंदू रहते हैं, जबकि सिर्फ कृष्णा मंदिर ही उनके लिए एकमात्र पूजा स्थल बचा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 26, 2014, 19:22

comments powered by Disqus