Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 21:07
ढाका : दक्षिणपश्चिम बांग्लादेश में अज्ञात लोगों ने शनिवार को एक मंदिर पर हमला करके हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अल्पसंख्यक समुदाय पर इससे पहले भी हमले हुए हैं।
‘बीडीन्यूज 24’ ने खबर दी कि फिरोजपुर जिले में हमलावरों ने काली और सरस्वती की मूर्तियों का सिर तोड़कर उसे मंदिर परिसर में फेंक दिया। एक भक्त के हवाले से मीडिया ने कहा कि आज मूर्तियां खंडित पाई गईं।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया जारी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 21:07