कराची में मंदिर गिराए जाने पर हिंदुओं ने किया प्रदर्शन

कराची में मंदिर गिराए जाने पर हिंदुओं ने किया प्रदर्शन

कराची : पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में 80 साल पुराना मंदिर गिराए जाने के विरोध में हिंदू समुदाय के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया।

सोल्जर बाजार इलाके में स्थित राम पीर मंदिर को एक बिल्डर के साथ जमीनी विवाद की पृष्ठिभूमि में गिराया गया। इसको लेकर हिंदुओं ने प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक रमेश कुमार वांकवानी ने कहा, ‘‘अब भी कई धार्मिक चीजें और तस्वीरें मलबे में दबी हुई हैं। मंदिर परिसर में रहने वाले परिवार बेघर हो गए हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, December 16, 2013, 22:54

comments powered by Disqus