Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 20:54

जोहानिसबर्ग : हनीमून के दौरान पत्नी की हत्या करने के आरोपी भारतीय मूल का व्यवसायी सिरीन देवानी को ब्रिटेन से दक्षिण अफ्रीका प्रत्यर्पित होने के कुछ देर बाद हिरासत में एक मानसिक रोग अस्पताल भेज दिया गया।
देवानी (34) को एक चार्टर्ड विमान के जरिए ब्रिटेन से केपटाउन लाया गया। इसके बाद उसे सीधे वेस्टर्न केप हाईकोर्ट में लाया गया। वह इस मामले में पहली बार किसी दक्षिण अफ्रीकी अदालत में उपस्थित हुआ। न्याय एवं संवैधानिक विकास विभाग के प्रवक्ता थुंजी मागा ने इसकी जानकारी दी।
अदालती कार्यवाही के दौरान अभियोजन और बचाव पक्षों ने सहमति जताई कि देवानी को हिरासत में वालकेनबर्ग मानसिक रोग अस्पताल में भेजा जाए। न्यायाधीश जॉन लोफे ने आदेश दिया कि देवानी को हिरासत में मानसिक अस्पताल में रखा जाएगा।
मामले की सुनवाई को 12 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अदालत में उनके खिलाफ औपचारिक तौर पर आरोप लगाया गया और दूसरी प्रक्रियाओं को अंजाम दिया गया। देवानी (34) अपनी भारतीय-स्वीडिश पत्नी एनी (28) की हत्या के आरोपी बनाया गया है। एनी की हत्या 2010 में हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 20:54