Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 09:51
सियोल: दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाके में स्थित एक अस्पताल में मंगलवार आधी रात के बाद आग लग जाने से उसमें मौजूद 21 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
दमकल कर्मचारियों ने जेओला प्रांत के जैंगसियोंग में अस्पताल की इमारत में लगी आग को आधे घंटे में बुझा दिया है, लेकिन इमारत में अभी धुंआ भरा हुआ है और संभवत: इस जहरीले धुएं की वजह से मरीजों को मौत हो गई।
अस्पताल में 30-40 मरीज और कर्मचारी मौजूद थे। पहली मंजिल में मौजूद करीब 10 मरीज निकलने में कामयाब रहे, लेकिन दूसरी मंजिल पर मौजूद 30 मरीज नहीं भाग पाए। अधिकतर मरीजों की उम्र 70-80 साल के बीच थी और उनके लिए भाग पाना आसान नहीं था।
पुलिस ने बताया कि घायलों में छह की हालत नाजुक है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 09:51