भारत से सटे बांग्लादेश में हथियारों का जखीरा जब्त

भारत से सटे बांग्लादेश में हथियारों का जखीरा जब्त

ढाका : त्रिपुरा से लगे जंगलों में बांग्लादेश के सुरक्षा बल ने आज भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया जिनमें करीब 200 अत्यधिक विस्फोटक टैंक रोधी हथियार शामिल हैं। 2004 के चटगांव मामले के बाद से हथियारों की यह सबसे बड़ी बरामदगी है।

रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने हबीगंज के चुनारूघाट उपजिला सतछारही जंगल से हथियार बरामद किए जो कभी ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स का मुख्यालय हुआ करता था।

आरएबी के प्रवक्ता विंग कमांडर एटीएम हबीबुर रहमान ने संवाददाताओं को बताया हम लोगों ने अब तक सात परित्यक्त बंकरों से 184 अत्यधिक विस्फोटक टैंक रोधी हथियार और 153 चार्जर बरामद किए हैं तलाशी अभियान अभी जारी है। रहमान ने कहा कि हम लोग किसी भारतीय उग्रवादी समूह द्वारा हथियारों को छोड़े जाने की संभावना को लेकर भी जांच कर रहे हैं।

एक अन्य अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि यह छापेमारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम ने उनके हवाले से बताया कि वहां और अधिक हथियार रहे होंगे।

अधिकारी ने बताया कि हथियारों को बंकर में छिपा कर रखा गया था। इस सिलसिले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरएबी के करीब 100 कर्मियांे ने इस छापेमारी में भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह अभियान कल भी जारी रहेगा।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 09:18

comments powered by Disqus