सिडनी में Nude Swimming के बहाने ना जाने क्या-क्या...

सिडनी में Nude Swimming के बहाने ना जाने क्या-क्या...

सिडनी में Nude Swimming के बहाने ना जाने क्या-क्या...ज़ी मीडिया ब्यूरो

सिडनी: स्वीमिंग नदी या फिर समंदर में आम बात है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सिडनी बीच पर सैकड़ों लोगों ने ‘न्‍यूड तैराकी’ की। 700 से ज्‍यादा लोगों ने रविवार को शारीरिक बनावट से जुड़े पूर्वाग्रही विचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

यह दूसरा मौका है जब इस तरह का आयोजन किया गया है। 2013 में न्यूड स्वीमिंग में 750 लोगों ने इसमें भाग लिया था और इसका मकसद ऑस्‍ट्रेलिया के राष्‍ट्रीय पार्कों के लिए फंड जुटाना था। इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी पीठ और निचले हिस्‍से में मैसेज लिखे हुए थे, जबकि कुछ लोग अंतिम समय में इस प्रदर्शन में कूदे।

एक न्‍यूज वेबसाइट के मुताबिक इस प्रदर्शन से पहले एक न्‍यूड तैराक ने कहा, ‘हम नंगे ही पैदा हुए थे, हमारे शरीर को कौन देख रहा है इसकी कोई चिंता नहीं है. एक अच्‍छे कार्य के लिए प्रकृति के साथ नग्‍न हो जाओ।’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Monday, February 24, 2014, 13:22

comments powered by Disqus