विक्टर ओर्बान तीसरी बार बने हंगरी के प्रधानमंत्री

विक्टर ओर्बान तीसरी बार बने हंगरी के प्रधानमंत्री

बुडापेस्ट : हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान की फिडेस्ज पार्टी ने संसदीय चुनावों में जीत हासिल की है और दो तिहाई बहुमत भी हासिल कर लिया है। राष्ट्रीय चुनाव कार्यालय ने 95 प्रतिशत मतों की गिनती के साथ कल कहा कि फिडेस्ज ने 199 सीटों वाले सदन में 134 सीट हासिल की हैं। फिडेस्ज और उसकी सहयोगी क्रिस्टियन डेमोक्रेट्स को 44.5 वोट हासिल हुए। 106 अन्य क्षेत्रों में से भी 97 में जीत मिली है।

तीसरी बार सत्ता मिलने के बाद डेन्युब नदी के निकट एकत्र समर्थकों से ओर्बान ने कहा, हर संदेह और अनिश्चितता समाप्त हो गयी है। हम जीत चुके हैं। वामपंथी समूहों को 37 सीट तथा धुर दक्षिणपंथी पार्टी जोबिक पार्टी को 23 सीट मिलने की संभावना है। जोबिक नेता गबर वोना ने कहा कि परिणाम से वह और उनके समर्थक काफी निराश हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 12:04

comments powered by Disqus