Last Updated: Monday, March 17, 2014, 00:22

कुआलालंपुर : मलेशियाई जांच अधिकारियों ने लापता विमान की अपनी जांच का केंद्र ‘कॉकपिट में मौजूद’ उन लोगों को बना लिया है, जो रेडार की पकड़ में आने से बचना जानते थे। इसी क्रम में जांच अधिकारी चालक के घर से मिले उड़ान सिमुलेटर की जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारी विमान को अगवा किए जाने, उसके आतंकवाद के शिकार होने सहित कई कोण से जांच कर रहे हैं और विमान की तलाशी अभियान का दायरा भारत सहित 11 देशों तक फैल गया है। इस लापता विमान में कुल 239 लोग सवार थे।
पिछले 8 मार्च से ही लापता कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा विमान एमएच 370 के रहस्य ने उड्डयन एवं सुरक्षा अधिकारियों को परेशान कर रखा है। हाईटेक रेडार और अन्य साजोसामान तैनात करने के बावजूद वे अब तक लापता विमान का कुछ भी पता नहीं लगा पाए हैं।
मलेशियाई पुलिस ने कहा कि वे चालक दल के सदस्यों, यात्रियों और ग्राउंड स्टाफ पर अपनी जांच को फिर से केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि उन्हें ‘नए सुराग’ मिले हैं कि विमान में जानबूझकर खराबी पैदा की गई और विमान द्वारा अपना रास्ता बदलने से पहले उसके ट्रांसपोंडर को स्विच ऑफ किया गया।
पुलिस प्रमुख खालिद अबू बकर ने कहा कि उन्होंने पायलट कैप्टन जहारी अहमद शाह के आवास पर पाए गए सिमुलेटर को नष्ट कर दिया है और परीक्षण के लिए उसके पुर्जे फिर से जोड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘जांच अधिकारी विमान को अगवा किए जाने, उसके आतंकवाद के शिकार होने सहित कई कोण से जांच कर रहे हैं।’
रक्षा एवं कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा, ‘विमान की तलाशी के क्षेत्र में काफी बढ़ोत्तरी की गई है। तलाशी की प्रकृति में बदलाव किया गया है। उथले सागर पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करने के बाद अब हम 11 देशों के भू-स्थल के साथ-साथ गहरे सागर में भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’ मलेशिया ने लापता विमान की बाबत उत्तरी एवं दक्षिणी कॉरीडोर से सटे देशों से संपर्क साधा है। ये देश हैं : कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत, चीन, म्यामां, लाओस, वियतनाम, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस।
उन्होंने कहा कि नौ दिनों से जारी तलाशी अभियान पहले से ही ‘काफी जटिल’ हो चुका है। मंत्री ने कहा कि तलाशी और बचाव अभियान में शामिल देशों की संख्या 14 से बढ़कर 25 हो गई है जिससे समन्वय एवं कूटनीति की नई चुनौतियां पैदा हो गई हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक द्वारा विमान के भटकने के पीछे ‘विमान में सवार’ किसी व्यक्ति का हाथ बताए जाने के कुछ ही समय बाद लापता विमान एमएच 370 के चालक कैप्टन जाहरी अहमद शाह के घर की तलाशी ली गई थी।
परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी बयान में आज कहा गया, ‘अधिकारियों ने चालक के परिवार के सदस्यों से बात की और विशेषज्ञ चालक के उड़ान सिमुलेटर की जांच कर रहे हैं। 15 मार्च को पुलिस ने सह चालक के घर की भी तलाशी ली।’ करीब 18,365 घंटे की उड़ानें भर चुके 53 वर्षीय कैप्टन जाहरी विमान प्रशिक्षक भी हैं।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस चालक दल के सदस्यों की निजी, राजनैतिक और धार्मिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है। जाहरी और सह चालक हामिद 227 यात्रियों वाले विमान पर मौजूद 12 सदस्यीय चालक दल का हिस्सा थे। इन यात्रियों में 5 भारतीय और एक भारतीय मूल का कनाडियाई नागरिक भी शामिल है। इस विमान ने 8 मार्च की सुबह 12 बजकर 41 मिनट पर कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के एक घंटे बाद इसका नागरिक रडार से संपर्क टूट गया था।
बयान में कहा गया, ‘पुलिस विमान एमएच370 में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जांच कर रही है। इसके साथ ही वह उन सभी इंजीनियरों की भी जांच कर रही, जो विमान के उड़ान भरने से पहले उसके संपर्क में आए थे।’ इसमें कहा गया, ‘मलेशियाई अधिकारी अन्य देशों से भी विमान की खोज में आगे मदद करने के लिए कह रहे हैं। इस मदद में उपग्रही आंकड़े और विश्लेषण, जमीन पर खोज की क्षमताएं, रडार आंकड़े और समुद्री व हवाई संपत्ति से मदद शामिल हैं।’
ताजा निर्देशों के इंतजार में भारत ने लापता विमान के खोज अभियानों पर फिलहाल रोक लगा दी है। अंडमान और निकोबार कमांड प्रवक्ता कर्नल हरमीत सिंह ने कहा कि खोज अभियान में शामिल पांच युद्धपोत और छह निगरानी विमानों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और ‘हम मलेशिया से ताजा निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।’
इस बीच, सीएनएन ने कहा कि सहचालक हामिद के घर पर दो वैनें छोटे बैगों से भरी पाई गई थीं। चैनल ने एक अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारी के हवाले से कहा, ‘जांचकर्ता विमान चालकों के बारे में अब तक एकत्र हुई सूचना की सावधानीपूर्वक समीक्षा कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या किसी योजना या उद्देश्य के संकेत हैं?’
सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा, ‘अधिकारी कई दिनों से विमान चालक और सहचालक के घर की तलाशी के लिए वजह तलाश रहे थे। लेकिन पिछले 24 से 36 घंटों में रेडार और उपग्रह के आंकड़े सामने आने पर उन्होंने माना कि चालकों के आवासों की जांच के लिए पर्याप्त वजहें हैं।’
रिपोर्ट में कहा गया कि यह स्पष्ट नहीं है कि विमान के गायब होने की वजहों के पीछे मलेशिया की सरकार एक व्यक्ति को जिम्मेदार मानती है या दोनों को। मीडिया में आयी कुछ खबरों के अनुसार कैप्टन जाहरी विपक्षी नेता अनवर इब्राहिम का ‘जुनूनी’ समर्थक था। इब्राहिम को उड़ान वाले दिन से एक दिन पहले पांच साल के कैद की सजा मिली थी।
खबरों में कहा गया कि कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं तय किया गया है और आतंरिक खुफिया चर्चाएं अब तक सामने आयी घटनाओं के शुरुआती आकलन पर आधारित हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 17, 2014, 00:22