मेरे खिलाफ दुष्प्रचार चलाया जा रहा है: राजा परवेज अशरफ

मेरे खिलाफ दुष्प्रचार चलाया जा रहा है: राजा परवेज अशरफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राजा परवेज अशरफ ने शनिवार को कहा कि उन पर लगे आरोपों की जांच किए बिना ही उनके खिलाफ शातिर ढंग से दुष्प्रचार शुरू कर दिया गया।

अशरफ आज जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश हुए, लेकिन किराए पर बिजली लेने से जुड़े मामले की सुनवाई तीन जनवरी तक के लिए स्थगित होने की वजह से उनके खिलाफ मामला नहीं चलाया जा सका।

अदालत में पेशी के बाद मीडिया से बात करते हुए अशरफ ने कहा कि वह सारे तथ्य सामने लाना चाहते हैं, जिसपर वह अभी तक चुप्पी साधे हुए थे।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ 22 अरब रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप गलत हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 16:18

comments powered by Disqus