Last Updated: Friday, February 7, 2014, 19:17

इस्लामाबाद : पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने शुक्रवार को दावा किया कि पाकिस्तानी संविधान के दायरे में बातचीत करने के तालिबान के फैसले ने उन लोगों को बेनकाब कर दिया है कि जो जानबूझकर उन्हें ‘तालिबान खान’ कहकर बदनाम कर रहे थे।
खान ने कहा कि उनका हमेशा से यही रवैया रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का आतंकवाद अमेरिका के नेतृत्व वाले अभियान का नतीजा है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘यह हमेशा से दिखा है और आज पूरी तरह से सामने आ गया कि डॉलर पर निर्भर लॉबी जानबूझकर मुझे ‘तालिबान खान’ कहकर बदनाम कर रही थी।’ तालिबान के प्रति नरम रुख को लेकर इमरान खान की खासी आलोचना होती रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 19:17