Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 10:46

वाशिंगटन : अपने प्रेम-प्रसंग के कारण अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को अपदस्थ होने के कगार तक पहुंचाने वाली व्हाइट हाउस कर्मचारी मोनिका लेविंस्की ने कहा है कि उनके बॉस (क्लिंटन) ने अपनी स्थिति का लाभ उठाया, लेकिन संबंध सहमति से था।
1990 के दशक में क्लिंटन के साथ प्रेम-प्रसंग का खुलासा कर भूचाल मचाने वाली मोनिका ने लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि टोपी और नीले परिधान को जला देने का समय आ चुका है। मोनिका ने ऐसा कहते हुए नीले रंग के अपने उस परिधान की ओर इशारा किया जिस पर दुनिया के सबसे ताकतवर समझे जाने वाले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति के वीर्य के दाग थे।
मोनिका ने कहा कि मुझे मेरे और राष्ट्रपति क्लिंटन के साथ जो कुछ हुआ, उसको लेकर काफी अफसोस है। मोनिका इस मुद्दे पर काफी शांत रही हैं और उन्होंने वैनिटी फेयर के अगले अंक में लिखा कि लोगों के बीच ऐसी चर्चा है कि क्लिंटन ने जरूर बदले में मुझे कुछ चुकाया होगा। मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि यह सच नहीं है। मोनिका ने क्लिंटन पर उनका फायदा उठाने का आरोप लगाया था, लेकिन उनका कहना है कि यह रिश्ता सहमति से बना था। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मेरे मालिक ने मेरा फायदा उठाया, लेकिन मैं इस पर हमेशा दृढ़ रही हूं कि यह सहमति से बनाया गया रिश्ता था। मोनिका (40) ने कहा कि अब मेरे अतीत और अन्य लोगों के भविष्य के इर्द-गिर्द जाना समाप्त करने का समय आ गया है। मैं अपनी कहानी को अलग अंत देने के लिए संकल्पबद्ध हूं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 10:46