Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 18:03

इस्लामाबाद : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी पाकिस्तान में मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में पूर्व सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी का किरदार निभाएंगे।
हाल ही में पाकिस्तान में आए पुरी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर आधारित फिल्म में कयानी की भूमिका निभा रहा हूं। मैं इसको लेकर उनकी प्रतिक्रिया से प्रभावित हूं।’ पुरी ने ‘न्यूजवीक पाकिस्तान’ से कहा कि कयानी ने मलाला को लेकर बहुत कुछ योगदान दिया। तालिबान के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली मलाला नोबेल के शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘यह एक नौजवान फिल्मकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। मलाला भी इस फिल्म में अतिथि कलाकार की भूमिका में नजर आ सकती हैं।’ साल 2011 में अन्ना हजारे के अनशन के दौरान दिल्ली के रामलीला मैदान में दिए अपने संबोधन का हवाला देते हुए पुरी ने कहा, ‘मैंने उन्हें (अन्ना) हफ्तों से अनशन करते देखा। मैं नहीं चाहता था कि उनकी तबियत बिगड़े। मैं रामलीला मैदान गया और अपने विचार रखे । मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा था। मैंने भ्रष्टाचार और अशिक्षित नेताओं के बारे में बात की थी।’
पुरी ने कहा, ‘संसद में ऐसे सदस्य हैं जो स्कूल भी नहीं गए और जिनके सोचने का सीमित दायरा है। कुछ नेताओं ने धमकी दी कि मुझे जेल में डाल देंगे। पंरतु मैं लालच और भ्रष्टाचार के बारे में बात कर रहा था। वे वोट के लिए घूस देते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 18:03