असद ने जर्मनी की पत्रिका से कहा: ‘मैंने गलतियां की हैं’

असद ने जर्मनी की पत्रिका से कहा: ‘मैंने गलतियां की हैं’

असद ने जर्मनी की पत्रिका से कहा: ‘मैंने गलतियां की हैं’बर्लिन : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने गलतियां करने की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि उनके देश के गृहयुद्ध में कोई भी पक्ष पूरी तरह से निर्दोष नहीं है। जर्मन पत्रिका डेर स्पीगेल के अनुसार असद ने ‘व्यक्तियों द्वारा व्यक्तिगत गलतियां’ करने की बात स्वीकार की।

डेर स्पीगेल ने असद के हवाले से कहा, ‘हम सभी गलतियां करते हैं। यहां तक कि राष्ट्रपति भी गलती करता है।’ असद ने कहा कि वह उन्हें अपदस्थ करने की कोशिश कर रहे विद्रोहियों के साथ किसी समझौते वाली शांति स्थापित करने में विश्वास नहीं रखते।

पत्रिका के अनुसार असद ने अगस्त में अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले चुनाव की घोषणा करने की इच्छा जाहिर की है और उन्होंने अभी यह निर्णय नहीं लिया है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुनाव लड़ेंगे या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 6, 2013, 08:58

comments powered by Disqus