Last Updated: Monday, October 14, 2013, 13:17
पेशावर : पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की ओर से रविवार को आयोजित नुमाइशी क्रिकेट मैच में कई नामी गिरामी हस्तियां पहुंची जिनमें विश्व कप विजेता कप्तान और पार्टी के संस्थापक इमरान खान शामिल थे।
इमरान 1992 में विश्व कप जीतने के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर पहुंचे। उन्होंने हजारों दर्शकों के साथ पूरा मैच देखा। इस मैच में शाहिद अफरीदी ने सिर्फ 19 गेंद में 66 रन बनाए।
पाकिस्तान अमन एकादश ने खबर पख्तूनखवा अमन एकादश को हराया। मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने भी 51 रन बनाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 13:17