बांग्लादेश आम चुनाव: आधे से ज्यादा उम्मीदवार चुने जाएंगे निर्विरोध

बांग्लादेश आम चुनाव: आधे से ज्यादा उम्मीदवार चुने जाएंगे निर्विरोध

ढाका : बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बीएनपी के पांच जनवरी को प्रस्तावित आम चुनावों के बहिष्कार के बीच देश की 300 सदस्यीय संसद में रिकॉर्ड 151 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने आज पीटीआई से कहा कि अब तक यह संख्या 151 है लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि हम कई क्षेत्रों में चुनाव अधिकारियों से ताजा रिपोर्ट के इंतजार में हैं।

अधिकारी ने कहा कि देश के चुनाव इतिहास में निर्विरोध चुने जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या रिकार्ड तोड़ने वाली है। वर्ष 1996 में कुल 49 लोग विवादित चुनावों के दौरान चुनाव लड़े बगैर जीते थे। उन चुनावों का वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली तत्कालीन मुख्य विपक्षी अवामी लीग ने बहिष्कार किया था। बची 149 सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या अब तक की सबसे कम है।

चुनाव आयोग की सूची के अनुसार, अवामी लीग के 127, जातीय पार्टी के 18, जातीय समाजतांत्रिक दल के तीन, वर्कर्स पार्टी के दो और जातीय पार्टी (मंजू) का उम्मीदवार निर्विरोध चुना जाने वाला है। सभी दल अवामी लीग नीत गठबंधन के सदस्य हैं। पूर्व राष्ट्रपति एचएम इरशाद के नेतृत्व वाली जातीय पार्टी चुनावों में शामिल होने को लेकर दो गुटों में विभाजित हो गई है।

इरशाद ने उचित माहौल की कमी के कारण चुनावों के बहिष्कार की घोषणा की थी। उनके फैसले से पहले बीएनपी और उसके दक्षिणपंथी सहयोगियों ने चुनावों के लिए नामांकन दायर नहीं किया था और तटस्थ अंतरिम सरकार के गठन की नाकामी पर चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया था। चुनाव आयेाग ने कहा है कि वह चुनाव के कार्यक्रम के साथ आगे बढेगा क्योंकि ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों की कमी चुनाव कराने में कोई कानूनी संकट पैदा नहीं करता। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 15, 2013, 16:23

comments powered by Disqus