मोदी के नेतृत्व में भारत से अच्छे संबंध की उम्मीद : अमेरिका

मोदी के नेतृत्व में भारत से अच्छे संबंध की उम्मीद : अमेरिका

मोदी के नेतृत्व में भारत से अच्छे संबंध की उम्मीद : अमेरिकावाशिंगटन: भारत को महत्वपूर्ण कूटनीतिक सहयोगी मानने वाले अमेरिका को आशा है कि नरेंद्र मोदी के वीजा विवाद के बावजूद उनके नेतृत्व में बनने वाली सरकार के साथ उसकी साझेदारी मजबूत होगी।

विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से भारत के भावी प्रधानमंत्री को भेजे गए आमंत्रण के संदर्भ में सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि जाहिर है कि भारत के साथ हमारी लंबी और स्थाई साझेदारी है। यह साझेदारी आगे भी जारी रहेगी और भविष्य में भी इसके मजबूत होने की आशा है।

हालांकि ओबामा की ओर से मोदी को मिले आमंत्रण के बाजवूद अमेरिका उनके वीजा के मुद्दे पर गोलमोल जवाब दे रहा है। 2002 गुजरात दंगों में मोदी की कथित भूमिका को लेकर अमेरिका ने 2005 में मोदी का वीजा खारिज कर दिया था।

साकी ने यह पूछे जाने पर कि अमेरिका ने मोदी के वीजा पर लगा प्रतिबंध खत्म कर दिया है, कहा कि इस विषय पर मैं सीधे कुछ नहीं कह सकती, लेकिन सरकार के उच्चाधिकारी और राष्ट्रों के प्रमुख ए-वन वीजा के योग्य होते हैं और ए-वन वीजा पर अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं।

साकी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री होने के नाते जाहिर है कि मोदी राष्ट्र के सर्वोच्च अधिकारी होंगे और आपको इस सप्ताहांत पर ह्वाइट हाउस से जारी बयान के बारे में पता ही है कि उन्होंने मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ट्विटर पर मोदी को दी गई बधाई का जवाब न दिए जाने के बारे में जानकारी है, साकी ने कहा कि मेरे पास ट्विटर के विश्लेषण की कोई बात यहां साझा करने के लिए नहीं है। उनकी अमेरिका यात्रा की तारीख जैसे ही तय होती है, हम अमेरिका में उनका स्वागत करने की उम्मीद करते हैं।

साकी ने कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिका और भारत के बीच का हमारा संबंध बेहद मजबूत है और स्थाई है। हम ट्विटर मामले को लेकर चिंतित नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 13:31

comments powered by Disqus