Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 08:53
दुबई: दुबई की योजना इस बार नए वर्ष, 2014 के स्वागत के अवसर पर आतिशबाजी को गिनीज बुक में दर्ज कराकर विश्व कीर्तिमान तोड़ने की है। दुबई में 31 दिसंबर को `द पाम जुमेराह` और `द वर्ल्ड आइलैंड्स` में छह मिनट की इस आतिशबाजी प्रदर्शनी को तकरीबन 200 विशेषज्ञ 400 स्थलों पर संचालित करेंगे। आतिशाबाजी के इस अभूतपूर्व नजारे को दर्ज करने के लिए 100 कंप्यूटरों का नेटवर्क बनाया गया है।
आतिशबाजी के दौरान वहां के निवासियों एवं दर्शकों के लिए सुरक्षा एवं बचाव मानकों का खयाल रखते हुए तथा आतिशबाजी से पहले लोगों के आवागमन को सहज बनाने के उद्देश्य से हर घर को विशेष पास उपलब्ध कराए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 26, 2013, 08:53