Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 00:00

पेशावर: खबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने वरिष्ठ पाकिस्तानी प्रांतीय मंत्री के घर में खुद को बम से उड़ा लिया, जिसमें मंत्री सहित आठ लोग मारे गए ।
विस्फोट के वक्त खबर-पख्तूनख्वा के कानून मंत्री इसरारूल्ला गांदापुर अपने घर के पास लोगों को इद-उल-अजहा (बकरीद) की बधाई दे रहे थे । पुलिस ने बताया कि विस्फोट में 20 लोग घायल हुए हैं ।
उन्होंने बताया कि हमलावर कोलाची इलाके में स्थित गांदापुर के आवास में घुसा और वहां खुद को उड़ा लिया । इस वर्ष मई में हुए आम चुनाव में गांदापुर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते थे । बाद में वह क्रिकेटर-नेता इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में शामिल हो गए । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 20:26