वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हो सकते हैं जिंदल

वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हो सकते हैं जिंदल

वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हो सकते हैं जिंदलवॉशिंगटन: लूसियाना के भारतीय अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल ने वर्ष 2016 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से अलग रहने से इंकार नहीं किया।

फॉक्स न्यूज में जब जिंदल से पूछा गया कि क्या वह वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होंगे तो उनका जवाब था ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि मैं 2016 में क्या करूंगा।’ उनसे पूछा गया ‘लेकिन आप इसका खंडन भी तो नहीं कर रहे हैं। क्या आप इंकार कर रहे हैं ?’ जिंदल ने जवाब दिया ‘नहीं ...। मैं कह रहा हूं कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘मैं फिलहाल विचारों के द्वन्द्व और बहस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। पहले हम यह लड़ाई जीत लें, फिर हम बहुमत वाला दल बनने के हकदार होंगे।’ जिंदल ने हाल ही में ‘अमेरिका नेक्स्ट’ की शुरूआत की है जिसे राष्ट्रपति पद की उनकी महत्वाकांक्षा का हिस्सा समझा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी का अगला काम वर्ष 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव पर नहीं बल्कि आगामी मध्यावधि चुनावों में जीत हासिल करना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 10:25

comments powered by Disqus