US में स्थानीय निकाय के लिए चुनी गईं क्षमा सावंत

US में स्थानीय निकाय के लिए चुनी गईं क्षमा सावंत

वाशिंगटन : भारतीय मूल की क्षमा सावंत को अमेरिका के सेटल सिटी काउंसिल के लिए चुन लिया गया है। पुणे में पैदा हुईं क्षमा (40) ने जब 1,640 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी रिचर्ड कोनलिन पर बढ़त बनाई तो कोनलिन ने अपनी हार स्वीकार कर ली।

सिटी काउंसिल में पहली बार किसी समाजवादी के चुने जाने का जमकर जश्न मनाया गया। क्षमा सेटल सेंट्रल कम्युनिटी कॉलेज में अर्थ शास्त्र की शिक्षिका हैं।

माइक्रोसॉफ्ट में कार्यरत विवेक से शादी करने के बाद क्षमा अमेरिका आई थीं। अमेरिका आने के बाद क्षमा ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग का पेशा छोड़ दिया और अर्थ शास्त्र की पढ़ाई की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 23:26

comments powered by Disqus