Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 15:36
ढाका : बांग्लादेश में मुख्य विपक्षी पार्टी के नेतृत्व में 18 दलों के गठबंधन ने बुधवार एक जनवरी से देश भर में अनिश्चितकालीन नाकेबंदी की घोषणा की है। पांच जनवरी को होने वाले संसदीय चुनाव के विरोध में यह आह्वान किया गया है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्षा खालिदा जिया के सलाहकार खांडकर महबूब हुसैन ने अपने आवास पर सोमवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
हुसैन ने कहा कि विपक्षियों के `मार्च फॉर डेमोक्रेसी` को रोकने के विरोध में विपक्ष मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगली घोषणा तक नाकेबंदी जारी रहेगी। नाकेबंदी की घोषणा बीएनपी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद हुई है। विपक्ष संसदीय चुनाव का विरोध कर रहा है।
विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री और आवामी लीग पार्टी की नेता शेख हसीना निष्पक्ष चुनाव के लिए सत्ता एक गैर दलीय निष्पक्ष सरकार को सौंप दें, जैसा पहले भी होता रहा है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तिथि की घोषणा के बाद विपक्ष ने पहले भी निष्पक्ष सरकार को सत्ता हस्तांतरित करने की मांग के साथ कई प्रदर्शन किए हैं। पहले के प्रदर्शनों और बंद में करीब 100 लोग मारे जा चुके हैं। 24 दिसंबर को खालिदा ने 29 दिसंबर से ढाका के लिए `मार्च फॉर डेमोक्रेसी` निकालने और चुनाव रोकने के लिए राजधानी में रैली की घोषणा की थी। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिए जाने के कारण वह यात्रा में शामिल नहीं हो सकीं। बीएनपी की अगुआई वाले विपक्षी गठबंधन ने सोमवार को भी `मार्च फॉर डेमोक्रेसी` निकालने का संकल्प लिया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने फिर से इसे रोक दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 15:36