Last Updated: Monday, December 30, 2013, 23:57
वाशिंगटन : पेंटागन ने आज कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सैन्य संबंध सही दिशा में अग्रसर हैं। पेंटागन प्रवक्ता स्टीव वार्नर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पिछले कुछ वक्त से भारत सरकार के साथ अपने सैन्य संबंधों पर काम कर रहे हैं। हमारा मानना है कि हमारे सैन्य संबंध सही राह पर हैं।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के उप विदेश मंत्री एश कार्टर ने भारत के कई दौरे किए हैं। उनके इन दौरों को ‘कार्टर-मेनन इनिशिएटिव’ के नाम से जाना जाने लगा है। इसी के कारण अमेरिका आगे बढ़कर भारत को ऐसी प्रौद्योगिकी मुहैया करा रहा है जो वह सिर्फ अपने बेहद करीबी सहयोगियों को देता है। हालांकि वार्नर ने 12 दिसंबर को न्यूयॉर्क में गिरफ्तार की गईं भारतीय राजनयिक देवयानी के मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 30, 2013, 23:57