Last Updated: Saturday, April 26, 2014, 18:31
संयुक्त राष्ट्र : म्यामां में पिछले कुछ वर्षों के दौरान राजनीतिक और आर्थिक सुधारों को लेकर उठाए गए कई ‘महत्वपूर्ण’ कदमों की पृष्ठभूमि में भारत ने इस दक्षिणपूर्व एशियाई देश में मानवाधिकार की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को खत्म करने का आह्वान किया है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने ‘म्यामां में शांति, विकास एवं लोकतंत्र के लिए साझीदारी समूह’ नामक बैठक में हिस्सा लेते हुए कहा कि भारत म्यामां में व्यापक लोकतंत्रीकरण की दिशा में राजनीतिक और आर्थिक सुधारों को लेकर उठाए महत्वपूर्ण कदमों का स्वागत करता है।
उन्होंने कहा कि भारत सुधार और सुलह की दिशा में म्यामां सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का समर्थन जारी रखेगा। भारतीय राजदूत ने म्यामां में लोकतंत्र समर्थक आंग सान सू ची से जुड़ी सुलह प्रक्रिया, राजनीतिक बंदियों की रिहाई, जातीय समूहों के साथ बातचीत तथा राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही संघर्ष विराम के समझौते पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव संबंधी कदमों का उल्लेख किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 18:31