Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 09:42

बीजिंग: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत और चीन के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए सात सू़त्री अनुबंध सिद्धांतों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों को एक दूसरे के हितों और संप्रभुता के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए तथा सीमा संबंधी मसलों को सुलझाने के लिए जल्द कदम उठाने चाहिए।
सिंह ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल पार्टी स्कूल में भविष्य के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन और नियंत्रण के पुराने सिद्धांत अब प्रासंगिक नहीं रह गए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत और चीन को रोका नहीं जा सकता और हमारा हाल का इतिहास इसका गवाह है तथा न ही हमें दूसरों को रोकने के बारे में सोचना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 09:42